झाबुआ

सभी मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करे-कलेक्टर

Published

on

आयोग के निर्देशो का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करे
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे आधारभूत सुविधाओ के संबंध बैठक संपन्न
झाबुआ- लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे आधारभूत सुविधाओ के संबंध मे सेक्टर अधिकारियो एवं संकुल प्राचार्यो की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई, बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पीने का पानी, रैम्प, दरवाजे, फर्नीचर, पुरूष एवं महिला के लिये पृथक स्वच्छ शौचालय, मेडीकल किट, हेल्प डेस्क, बैठने के लिये शेड, छोटे बच्चो के लिये बैठने की व्यवस्था, खिलौने, वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओ को लाने-ले जाने की व्यवस्था, व्हीलचेयर, मतदन प्रक्रिया की जानकारी संबंधी आवश्यक पोस्टर, इत्यादि सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक के बाद कलेक्टर श्री सिपाहा ने उपस्थित समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियो को मतदान करने एवं शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु शपथ भी दिलाई। कलेक्टर श्री सिपाहा ने सभी सेक्टर अधिकारियो को निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते सहित मास्टर ट्रेनर एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Click to comment

Trending