अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने विभागीय राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने विभागीय राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाडियों ने मार्च पास्ट किया ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने विभागीय राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा खेल का व्यक्ति के जीवन मंे बहुत महत्व है एवं खेल से व्यक्ति का शारिरीक व मानसिक विकास होता है। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों को भी महत्व दें। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जे.एस.डामोर, दक्षिण क्षेत्र, मध्य क्षैत्र, पूर्वी क्षैत्र व पष्चिम क्षैत्र के सभी बालक, बालिका व स्टॉफ को आयोजन की शुभकामनाऐं दी। इस प्रतियोगिता में दक्षिण क्षैत्र से कुल 10, मध्य क्षैत्र से 60, पूर्व क्षैत्र से 54 व पश्चिम क्षैत्र से 113 बाल बालिकाएं भाग ले रहे है। शुभारंभ अवसर पर सीनियर बालक व सीनियर बालिका की 400 मीटर की दौड़ हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने विजय सोलंकी, जिला बड़वानी पश्चिम क्षैत्र, प्रथम दशम जुवानसिंह, जिला-अलीराजपुर, पश्चिम क्षैत्र, गंगा प्रसाद, जिला डिण्डौरी, दक्षिण क्षैत्र को तृतीय विजेता क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य मेडल से सम्मानित किया गया ।

Trending