झाबुआ

शकुंतला महाविद्यालय में कृषि मेले का आयोजन किया गया

Published

on

थांदला- (वत्सल आचार्य). थांदला में स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त शकुंतला देवी महाविद्यालय में कृषि मेले का आयोजन किया गया महाविद्यालय में अध्ययनरत कृषि संकाय के छात्रों ने अलग-अलग मॉडल बनाकर कृषि उपकरण की प्रदर्शनी लगाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ के वरिष्ठ अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह तोमर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थांदला अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल भाना कृषि विज्ञान केंद्र से श्री जितेंद्र सिंह मौर्य पेटलावद उद्यानिकी विभाग के अधिकारी श्री सुरेश इनायत प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए श्री तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन खेती बहुत पुरानी हो चुकी है इसे आधुनिक रूप से अपनाना चाहिए हर किसान कृषि संकाय का छात्र आधुनिक खेती का प्रशिक्षण लेते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकता है उन्होंने आधुनिक खेती पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ में आमंत्रित किया श्री भाना ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए अपने उत्प्रेरक संबोधन में छात्रों को भविष्य में कुछ अच्छा बनने की प्रेरणा दी इसी तरह श्री मौर्य व श्री इनायत ने भी छात्रों को संबोधित किया छात्र-छात्राओं द्वारा करीब 20 से 25 मॉडल प्रदर्शनी में लगाए गए थे संस्था के चेयरमैन श्री राहुल मुथा ने सभी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व पालकों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों ने बहुत मेहनत कर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है मैं सभी छात्रों और शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे महाविद्यालय स्टाफ से प्रोफ़ेसर मेघसिंह प्रोफ़ेसर अजीत रुकमा मेहते प्रिया झाला आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय नोडल अधिकारी भव्या सोनी ने किया आभार जयंत व्यास ने माना अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया

Trending