झाबुआ

छोटे शहर में आएंगे दूर-दूर से नामी खिलाड़ी, चौथी बार हो रहा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

Published

on


खेल का स्तर देख दर्शक हो जाते हैं हैरान, 16 से 18 दिसंबर तक आयोजन

झाबुआ। शहर के बहुउद्देशीय खेल परिसर में 16 से 18 दिसंबर तक नेशनल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से संबद्ध मॉर्निंग बैडमिंटन क्लब द्वारा कराया जा रहा है। ये आयोजन शहर में चाैथी बार हो रहा है। इसमें पांच राज्यों के नामी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बार फाइनल मैचों का प्रसारण राजवाड़ा पर बड़ी स्क्रीन से करने की योजना है। टूर्नामेंट का उद्देश्य खेलों में छोटे शहरों का प्रतिनिधित्व बढ़ाना है। यहां आने वाले बड़े खिलाड़ी व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर अचंभित रह जाते हैं।
क्लब अध्यक्ष संजय शाह, उपाध्यक्ष मनोज बाबेल और सचिव उमंग सक्सेना ने बताया, खेल परिसर के साथ ही मींडल के नए हॉल में भी मैच कराए जाएंगे। चार वर्ग में प्रतियोगिता होगी। पुरुष ओपन सिंगल्स और पुरुष ओपन डबल्स में पहला इनाम 11 हजार 111 रुपए और दूसरा इनाम 5 हजार 555 रुपए रहेगा। 40 प्लस पुरुष डबल्स में पहला इनाम 5 हजार 555 रुपए व दूसरा इनाम 2 हजार 525 रुपए होगा। महिला ओपन सिंगल्स में पहला इनाम 7 हजार 777 रुपए और दूसरा इनाम 5 हजार 555 रुपए रखा गया है। खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था क्लब की ओर से की जाती है। आयोजन में लगने वाली सभी शटल अक्षय कटारिया उपलब्ध करा रहे हैं। ठहरने की व्यवस्था मनोज बाबेल अपनी होटल में देंगे।
क्लब के सह सचिव दिनेश श्रीवास, कोषाध्यक्ष दिलीप कुशवाह, टूर्नामेंट अध्यक्ष निखिलेश नामदेव, संरक्षक प्रदीप रूनवाल, प्रदीप जैन, गिरीश गुप्ता, सुभाष माथुर, विवेक पेंटर, यशवंत त्रिवेदी, स्वप्निल सक्सेना, एजाज कुरैशी, सदस्य डॉ. राहुल गणावा, सुनील परमार, इरफान खान, नीरज कालभोर, पंकज कोठारी, सार्थक मेहता, जगदीश रावत, हेमेंद्र डिंडोर, मयंक रूनवाल, ऋषि शेखावत, हिमांशु आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Trending