DHAR

अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आए- कलेक्टर श्री मिश्रा

Published

on


धार, दो दिसम्बर 2022/ अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आए। कम्पनियों से सम्पर्क कर पता लगाए कि उन्हें किसी- किसी स्किल में निपूर्ण व्यक्ति की ज्यादा आवष्यकता है। यह निर्देष कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला कौशल समिति की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि आईटीआई जिस स्किल के व्यक्ति की अधिक डिमांड है उनकी पूरी सीट भरवाए। आईटीआई पीथमपुर में रोड कनेक्टीविटी के के इषु को देखे। पीथमपुर में सीएनसी आपरेटर के लिए बहुत से स्कोप है। इसके लिए सीएनसी मषीन की डिमांड की जाए और इसके आने के बाद इसमें एक प्रतियोगिता आयोजित करें। इस समिति में पोलोटेक्नीक कॉलेज के प्राचार्य को भी जोडे। इसके साथ ही आईआईटी के माध्यम से जेसीबी, पॉकलेन मषीन के आपरेटरों को भी तैयार करें। आईआईटी से पास ऑउट बच्चों जो अच्छे मुकाम पर पहुॅच गए है उनका अभी अध्ययनरत के बच्चो से मिलाए जिससे उन्हें मॉटीवेषन मिले।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री के एल मीण सहित सबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Trending