झाबुआ

पत्रकार इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच हुए मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस इलेवन विजयी….

Published

on

झाबुआ – रविवार को सुबह पत्रकार इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच हुए मैत्री क्रिकेट मैच में संघर्षपूर्ण और कांटेदार मुकाबले में पुलिस इलेवन ने विजय हासिल की । गैल टाउनशिप के मैदान पर पत्रकार इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । पुलिस इलेवन की ओर से पुलिस अधीक्षक अगम जैन कप्तान थे और पत्रकार इलेवन की ओर से भूपेंद्र गौर ने कप्तानी की । सुबह 9:00 बजे दोनों कप्तानों के बीच टास हुआ और पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतने पर बैटिंग का निर्णय लिया । 12 ओवर के इस मैच में पत्रकार इलेवन के ओपनिंग बैट्समैन के रूप में हिमांशु त्रिवेदी और अहद खान ने बैटिंग प्रारंभ की । बैटसमैन हिमांशु त्रिवेदी ने ग्राउंड के चारों ओर शार्ट लगाकर पत्रकार इलेवन का स्कोर बोर्ड जारी रखा । वही दूसरे छोर पर पत्रकार इलेवन के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे । हिमांशु त्रिवेदी ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खैली । पुलिस इलेवन की ओर से कप्तान अगम जैन ने भी बॉलिंग की । 12 ओवर के बाद पत्रकार इलेवन का स्कोर 62 रन था ।

पुलिस इलेवन की ओर से कप्तान अगम जैन ने ओपनर के साथ पारी की शुरुआत की । पुलिस इलेवन ने धीरे-धीरे स्कोरबोर्ड का पीछा करते हुए 1-1 रन लेते हुए अपने स्कोर को आगे बढ़ाते गए और इस दौरान पुलिस इलेवन के कुछ विकेट भी गिरे । जिसमें पुलिस कप्तान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के विकेट भी शामिल थे । दूसरे छोर पर सुरेंद्र सिंह गडरिया ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने का प्रयास किया और इस प्रयास में कुछ हद तक सफल भी हुए और फिर वे भी आउट हुए । इसके बाद खिलाड़ी भाबर ने भी ग्राउंड के चारो ओर कुछ स्ट्रोक लगाकर मैच को पत्रकार इलेवन से जीत छीनकर पुलिस इलेवन की जीत पक्की कर दी । अंत में विजेंद्र सिंह मुजाल्दे ने चौका मारकर पुलिस इलेवन को विजयी बनाया । इस मैच में का सबसे दर्शनीय क्षण वह था जब पत्रकार रितेश त्रिवेदी की गेंद पर बैट्समैन ने सीधा स्ट्रोक खेला , जो कैच के रूप में रितेश त्रिवेदी से टकराकर पॉइंट पर खड़े फील्डर की ओर उछला , जिसे वीरेंद्र राठौर ने डाइव लगाकर उस कैच को लिया । इस मैच में पत्रकार हिमांशु त्रिवेदी को बैट्समैन के तौर पर और बॉलर के तौर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया । यह अवार्ड वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभानसिंह भदोरिया और यशवंत सिंह पवार के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने हिमांशु त्रिवेदी को दिया । पश्चात पुलिस विभाग द्वारा उपविजेता पत्रकार इलेवन को ट्रॉफी प्रदान की । पत्रकार इलेवन की ओर से पत्रकार चंद्रभानसिंह भदोरिया, यशवंत पवार और सभी पत्रकार साथियों ने पुलिस विभाग को विजेता बनने पर ट्रॉफी प्रदान करते हुए , इस मैत्रीपूर्ण मैच के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी ।

Trending