धार, चार दिसम्बर 2022/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अन्तर्गत प्राप्त होने वाले दावे / आपत्तियों के संबंध में गत दिवस मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. के माध्यम से प्राप्त होने वाले दावे / आपत्ति के संबंध में आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा 8 दिसंबर तक प्राप्त किये जाएंगे। मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. के माध्यम से प्राप्त होने वाले दावे / आपत्तियों में फार्म 06 07 एवं 08 के कुल 28588 फार्म प्राप्त होने एवं इसमें नवीन मतदाताओं की संख्या 19346 रहने से छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम सम्मिलित कराने में सहयोग की अपेक्षा के साथ ही आधार संग्रहण, रिपीट ईपिक, डीएससी आदि की जानकारी से अवगत कराया गया। फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम 2023 अनुसार कोई पात्र मतदाता जिसकी आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तो अपना नाम 8 दिसंबर तक सम्मिलित करायें। संबंधित बी.एल.ओ. उनके मतदान केन्द्रों पर कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। 26 दिसंबर तक दावे / आपत्तियों के निराकरण की समय-सीमा रहेगी एवं 05 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जावेगा। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम में समय-सारणी की जानकारी उपस्थित सभी सदस्यों को दी गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नेहा शिवहरे सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।