झाबुआ

थांदला के युवा समाजसेवी प्राइड ऑफ सेन्ट्रल इंडिया अवार्ड से हुए सम्मानित

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)–थांदला के युवा उद्यमी एवं समाजसेवी दिनेश मोहनलाल जी सोलंकी को वर्ष 2022 मे माध्यभारत का गौरव मानते हुए दिल्ली मे आयोजित हुए गरिमामय आयोजन मे केंद्रीय नागरिक उड़यन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथो प्राइड ऑफ सेन्ट्रल इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दिल्ली मे आयोजित हुए गरिमामय कार्यक्रम मे माध्यभारत की कई शख्सियतो को सम्मानित किया गया जिनमे झाबुआ जिले के थांदला से युवा उद्यमी व समाजसेवी दिनेश मोहनलाल सोलंकी का भी चयन किया गया था विगत कई वर्षो से नगर मे हर धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम मे सहयोग कर सेवा भाव के साथ परिवार सहित दिनेश सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान नगर की जानता को मिलता रहा है।

मध्यप्रदेश की हस्तियों को सम्मानित करते वक्त केंद्रीय मंत्री ने उन्हे नवरत्न की उपमा देते हुए कहा की देश की अर्थव्यवस्था दुनिया मे 5 वे no पर पहुंच चुकी है लेकिन यदि भारत को विश्व की 3 आर्थिक महाशक्तियों मे से 1 बनाना है तो देश को ऐसे हि नवरत्नो की जरूरत होगी।

दिनेश सोलंकी के सम्मानित होने पर प्रॉपर्टी ऐशोशियन् के अध्यक्ष मयूर तलेरा,युवा व्यवसाई राकेश जैन,कमलेश जैन,सचिन सोलंकी, नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज राठौड़,अलिहुसैन जी नाकेदार ,मूर्तूजा भाई बोहरा, अनिल भंसाली ,नितेश सोलंकी,दीपक पालरेचा, प्रकाश मेहता,मनीराम ब्रजवासी बबलू ब्रजवासी,मुकेश राठौड़,नीरज कोठारी,विकास अरोरा, आदि ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।

Trending