अलीराजपुर – भारत भूमि के वीर बलिदानी महान क्रांतिकारी टाटया मामा भील के 133 वे बलिदान दिवस पर हिंदू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर ब्लॉक मंडल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जी चौहान के नेतृत्व में सभी युवा साथी ने अलीराजपुर दाहोद रोड पेट्रोल पंप के सामने मूर्ति स्थापित पर माल्यार्पण व फुल अर्पित कर उन्हें नमन किया भगवान महावीर आदिवासी हॉस्टल जामली एवं गुरुकुल आश्रम मथवाड मे नन्हे मुन्ने बच्चों को ठंड रितु के गर्म कपड़े वितरण कर हिंदू युवा जनजाति संगठन ने टंट्या भील मामा का बलिदान दिवस मनाया जिसमें हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जी चौहान ने बताया कि हमारे टंट्या भील का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे और उनके दिए हुए मार्ग पर पर चलेंगे टंट्या भील समाज में नेक कार्य कर हमारे आदिवासी समाज को देश विदेश में गौरवान्वित किया जिलाध्यक्ष रोशन पचाया ने बताया कि टंट्या मामा भील ने आदिवासी समाज को अलग पहचान दी टंट्या भील को आज सभी हर- जगह बड़ी धूमधाम से पूजा जाता है लड़ाई आखिरी तक लड़ी समाज के लिए इसलिए परिणाम जो भी हो संघर्ष जारी रखो जीवन में कुछ ऐसा कर जाओ की एक मिसाल बन जाए हिंदू युवा जनजाति संगठन लगातार समाज के लिए क प्रयास कर रहा जिसमें हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जी चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जी मंडलोई, जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, कट्ठीवाड़ा ब्लॉक उपाध्यक्ष गणेश पटेल, नानपुर मंडल उपाध्यक्ष सुरपाल चोगड, खट्टाली मंडल उपाध्यक्ष झेतु सिंह, लोकेश, बसंत मौर्य, कटठीवाडा मंडल अध्यक्ष वेरसिह चौहान, अतुल ठाकुर लाल सिंह भाई, संजय भाई ,विनीत भाई आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित आदि जानकारी जिला मिडिया प्रभारि हेमन्त तोमर ने दी ।