अलीराजपुर

अलीराजपुर – ट्रक चालकों से वसूली करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफतार ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदक मोहन प्रजापत, निवासी कुक्षी हाल मुकाम नानपुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे शिकायत आवेदन पत्र दिया था, जिसमें आवेदक द्वारा उसके कोयले से भरे टकों से आरोपीगणों के द्वारा रंगदारी कर अवैध वसूली कर खाते में 30 हजार रू0 डलवाने, गालीगलौच कर मारपीट करने संबंधी आरोपी लगाये गये थे, जिसकी जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर से कराई गई। शिकायत जांच उपरांत आवेदक द्वारा शिकायत आवेदन मे अनावेदकों के विरूद्ध लगाये गये आरोप प्रमाणित पाये जानें पर अनावेदक आरोपी इरफान खान एवं जुबेर निजामी के विरूद्ध थाना अलीराजपुर में अपराध क्रमांक 673/09.11.2022, धारा 327,341,294,323,34 भादवि का पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया , घटना में फरियादी के साथ वसूली करने संबंधी गंभीर प्रकृति की होनें से एवं आरोपीगण घटना दिनांक से ही लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले के अधीनस्थ टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपी इरफान खान एवं जुबेर निजामी को नानपुर क्षेत्र से आज दिनांक 05 दिसम्बर 2022 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, जहां से दोनों आरोपीगणों को माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है , उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले एवं इनके अधीनस्थ टीम के सदस्य उनि वीरेन्द्र अनारे, सउनि कालूसिंह अलावा, सउनि सुकायला सोलंकी, आरक्षक शंकर, प्रधान आरक्षक 06 दिलीप चौहान, आरक्षक प्रमोद, आरक्षक वीरेन्द्र बघेल, सैनिक देवेन्द्र एवं चालक सैनिक 137 अनिल डामोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Trending