घटना दिनांक 30.11.2022 के 10.15 बजे से 4 अज्ञात आरोपियान व्दारा फरि को घोंघसिया रणबयडा मोड के पहले रोककर गिरा दिया जिससे फरियादिया को बाये हाथ की भुजा पर चोट आई तथा , फरियादिया से मंगलसूत्र, सोने की दो अंगुठिया, एटीएम कार्ड, आधारकार्ड, सेमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन व नगदी 3000 रु. लूट कर भाग गये ।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना जोबट के अप.क्र. 554/2022 धारा 392 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार दिनांक 25.11.2022 को ग्राम बडी वेगलगांव में अज्ञात बदमाशो व्दारा एक व्यक्ति से ओप्पो कंपनी का मोबाइल, होण्डा साइन मोटर साईकल लाल कलर की एवं पर्स में रखा आधार कार्ड व नगदी 150 रूपये की लूट की घटना कारित की गई थी जो थाना उदयगढ के अप.क्र. 357/2022 धारा 394भादवि. का पंजीबध्द किया गया था थाना जोबट के अपराध में महिला के साथ लूट की घटना कोलेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा गंभीरता एवं संवेदनशीलता से तत्काल घटना स्थल कामुआयना कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु 10000/- रूपये का ईनाम की घोषणा की एवंटीम गठित की गई जिसमें श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी जोबट के निर्देशन में आज दिनांक06.12.2022 को मुखबिर की सूचना पर 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना जोबट के अपराध एवं थाना उदयगढ़ के अपराध में घटना दिनांक को लूट की गई मश्रुका के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने उक्त घटना दिनांक को लूट की वारदात करना स्वीकार किया आरोपियो से थाना जोबट के अपराध में लूट किये गये पर्स, एक सोने की अंगुठी व नगदी 2000 रूपये बरामद की गई। एवं थाना उदयगढ़ के अपराध में लूट की गई ओप्पो कंपनी का मोबाइल, होण्डा माईन मोटर साईकल लाल कलर की एवं पर्स में रखा आधार कार्ड व नगदी 150 रूपये की बरामद किये गये। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जोबट निरी. विजय कुमार देवडा एवं टीम उनि शंकरसिंह जमरा, उनि. ए.एस. कटारा, सउनि दिनेश नरगावें, प्र. आर. 381 रमेश, आर. 122 लेखराम, आर. 500 विजय, आर. 523 चेनसिहं, आर. 453 मनीष थाना प्रभारी उदयगढ़ निरी. अनसिंह भाबर व टीम सउनि लक्ष्मण सिंह देवडा, आर. 458 रणसिहं, आर 209 तोलसिहं, आर. 535 तुफान, आर. 111 मुनसिंह, आर. 414 मडिया, सैनिक 310 धर्मेन्द्र, थाना प्रभारी बोरी उनि, अजय वास्कले व टीम सउनि दिनेश हाडा, आर. 28 निलेश वसुनिया एवं सायबर सेल टीम अलीराजपुर आर 65 विशाल धारवार, आर. 105 प्रमोद बयडिया एवं आर. 74 गजेन्द्र थाना नानपुर, SDOP कार्यालय से प्र. आर. 340 रविन्द्र, विसबल आर. 781 प्रदीप निम्नअधिकारी/कर्मचारी की अहम भूमिका रही ।