झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने सुनी जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

श्रीमती सिंह – जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करें ।

जनसुनवाई में समस्या सुनती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एस.डी.एम श्री सुनिल कुमार झा द्वारा आवेदन लिये गये। जनसुनवाई में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जनसुनवाई में आये प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये है , आज श्रीमती सिंह के द्वारा जनसुनवाई, जिसमें प्रार्थी श्री रामा पिता मलजी मईड़ा निवासी ग्राम चेनपुरी तह. थांदला जिला का पुनः सीमांकन करवाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, प्रार्थी महेश कुमार वर्मा निवासी नौगांवा द्वारा भूखण्ड का पट्टा के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी भूरू पिता मंगिया सिंगाड निवासी दात्याघाटी तह. रामा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लाभ प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी, मगन पिता रावजी सिंगाड निवासी सरदारपूरा छोटा तहसील रानापुर के द्वारा कुआ की राशि नहीं मिलने पर आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी निवासीगण राठौर फलिया ग्राम झरनिया द्वारा मेंन रोड से राठौर फलिये स्कूल तक रोड निर्माण करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी जाकीर हुसैन निवासी सरदार भगतंिसह मार्ग झाबुआ के द्वारा आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर आवेदन प्रस्तुत किया गया , आज जनसुनवाई में जिले के समस्त एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, बी.एम.ओ, सी.एम.ओ, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे ।

Trending