झाबुआ

झाबुआ – जिलाधीश श्रीमती रजनी सिंह ने ली परेड की सलामी होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा का 76 वा स्थापना दिवस मनाया गया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – 6 दिसम्बर 2022 मंगलवार को होमगार्ड लाइन झाबुआ में होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा का 76वां स्थापाना दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में परेड द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमति रजनीसिंह कलेक्टर को सलामी दी गई तथा उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अगम जैन मुख्य कार्य पालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, एस.डी.एम. झाबुआ श्री सुनिल कुमान झा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डाॅ जे.पी.एस ठाकुर, जेलर जिला जेल श्री राजेश विश्वकर्मा, डी.एस.पी. अजाक, डी.एस.पी. महिला सेल, प्रभारी जिला जनसपंर्क अधिकारी श्री सुधीर सिंह कुश्वाह एवं रोटरी क्लब एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय कांठी, समाजसेवी श्री यंशवत भंडारी, आसरा परमार्थिक ट्रस्ट से वंदना व्यास, सामाजिक महासंघ से श्री अशोक शार्म, समाजसेवी श्री विजय नायर, सेवा निवृत होमगार्ड अधिकारी श्री सी.बी.कटलाना, समाजसेवी प्रवीण पांचाल, पार्षद श्री पर्वत मकवाना एवं गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट श्री एस.डी. पिल्लई द्वारा इस अवसर पर महामहीम राष्ट्रपति महोदया तथा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये संदेशो का वाचन किया गया ।

पुलिस जवान को समानित करती कलेक्टर श्रीमती सिंह एवं एसपी ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आगम जैन तथा मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन दिये। वर्ष के दौरान अच्छे कार्य करने वाले होमगार्ड व सिविल डिफेंस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपदा प्रबंधन संबंधी माकड्रिल का जीवन्त प्रदर्शन किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट द्वारा आभार प्रदर्शन पश्चात आपदा बचाव उपकरण / सामग्रियों की प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर की टीम द्वारा होमगार्ड व सिविल डिफेंस कर्मियों की आंख का निःशुल्क परीक्षण कर उन्हे मुक्त में दवाइयों व चश्में आदि प्रदान किये गये। डिफेंस कर्मियों की आंख का निःशुल्क परीक्षण, दवाई व चश्में आदि प्रदान किये गये। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया, जिसमें श्री अजय जी रामावत सिविल डिफेंस श्री विजेन्द्र व्यास सिविल डिफंेस श्री हिम्मत सिंह सिविल डिफेंस श्री ईश्वर भूरा सिविल डिफेंस श्री अनिल पाल सिविल डिफेंस श्री शान्तिलाल होमगार्ड श्री जगदीश एस.डी.ई.आर.एफ. सैनिक, श्री रवीद्र परमार होमगार्ड सैनिक, श्री विकास देवल होमगार्ड सैनिक, श्री जुवान सिंह डावर होमगार्ड सैनिक , श्री गटेसिंह अजनार होमगार्ड, श्री फौलादी लाडवा सफाई कर्मचारी को दिया गया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री हरीष कुण्डल प्रार्चय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ के द्वारा किया गया ।

Trending