रतलाम.! महू-नीमच हाईवे पर बीती रात एक और बड़ी दुर्घटना हो गई। हाईवे पर जा रहा ट्राला ब्रिज की डिवाइडर तोडक़र उससे नीचे जा गिरा। दुर्घटना में ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात चालक के शव को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस ने दुर्घटना में मृत ट्रॉला चालक की जानकारी जुटाई तो वह राजस्थान के मणसा कला सुल्तानजी का खेरवाड़ी थाना उदयपुर निवासी लक्ष्मीलाल पिता सरदारमल मीणा उम्र 26 साल निकला। दुर्घटना घटला ब्रिज पर इंदौर से जावरा जाने वाले रुट पर हुई है।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्राला काफी बड़ा है। घटला ब्रिज के टॉप पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। ट्राले में चालक अकेला ही था जो पीथमपुर से माल खाली करके रतलाम बाइपास होते हुए जावरा तरफ जा रहा था। घटला ब्रिज पर जैसे ही ट्राला चढ़ा इसके बाद ट्राले पर से चालक का नियंत्रण नहीं रहा और वह डिवाइडर तोडक़र ट्राले सहित घटला ब्रिज से नीचे जा गिरा। ट्राले के ब्रिज से नीचे गिर जाने से उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पूर्व में भी इस तरह की दुर्घटना हो चुकी है जब ट्रक ब्रिज से नीचे जा गिरे जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के एएसआई सुभाष अग्निहोत्री ने बताया रात करीब एक बजे सूचना मिली कि घटला ब्रिज पर ट्राला पलटकर नीचे गिर गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। ट्राला पीथमपुर से रतलाम बाइपास होकर जावरा तरफ जाने वाले मार्ग पर ब्रिज से नीचे गिरा हुआ था। चालक की मौत हो चुकी थी।