अलीराजपुर

अलीराजपुर – शासकीय हाई स्कूल अम्बारी के बच्चो का भविष्य खतरे में , शिक्षक कर रहे मनमानी , शिक्षा विभाग मोन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कलेक्टर ही करेंगे कल्याण ।

अलीराजपुर – शासकीय हाई स्कूल अम्बारी में पदस्थ शिक्षिक शाला में समय पर उपस्थित नहीं होने से छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और जो कि शिक्षिका रिक्शे से आना जाना कर रही है वह कई सालों से अधिकारीयों के आँखों में धुल झोंक कर अधिकारीयों के मौके का फयदा उठकर छात्रों का भविष्य बिगाड़ रही है और स्कूल से हाईवे रोड़ मात्र 200 मीटर की दूरी पर है जबकि इन शिक्षिकाओं के द्वारा बहना बनाया जाता है हमकों समय पर साधन नहीं मिलता है और हम रिक्सा से ही आना जाना करेगें। जबकि यहाँ पर आधे आधे घन्टें में बसें उपलब्ध है। यहाँ पर छात्र 10 बजे से स्कूल से आ जाते है किन्तु यहाँ पर शिक्षिक 11:30 से 12 बजे के पहले पढ़ाने नही आते है और नही आज दिनांक तक प्रार्थना में उपस्थित नही हुए है जो भी प्रभारी प्रचार्य रहता है उससे धमकाया जाता है कि आपके खिलाफ एफआईएर करवायेंगे इस तरह से प्रभारी प्रचार्य को धमकी दी जाती है अगर छात्र एंव पालक झूठ बोल रहे है तो साहब आप खुद निरीक्षण कर वहां के हालातों से रूबरू हो सकते है , पहले भी कई बार छात्रों द्धारा समस्या को प्रशासन को अवगत कराने हेतु आवेदन दिया गया था , पर शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारी , बड़े अधिकारियों तक यह आवेदन नही पहुँचने देते के , विभाग एवं शिक्षको की मिली भगत से छात्रों एवं छात्राओं का भविष्य खतरे में है ।

Trending