झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह को दिया एकता परिषद ने ज्ञापन रामा ब्लॉक के सचिव , तहसीलदार जबरन दुकान हटवा रहे ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमती सिंह को ज्ञापन देते एकता परिषद के प्रमुख
कार्यलय के सामने नारेबाजी करते ।
कलेक्टर को दिया ज्ञापन की प्रति ।

झाबुआ – यह है मामला , पिछले 20 से 25 वर्षो से मछली , अंडे , मुर्गियों का व्यवसाय कर तालाब किनारे दुकान लगाकर आपना रोजगार चला रहे एवं पालन पोषण कर रहे विक्रेताओं को कुछ प्रतिष्टित व्यक्तियों के दबाव में आकर सचिव एवं सरपंच द्धारा बोजडोजर चला कर हटाया जा रहा है , एव उन्हें व्यवसाय करने से रोका जा रहा है , जब सभी व्यापारियों ने इसकी शिकायत तहसीलदार से की तो साहब ने भी उन्हें हटाने का मौखिक आदेश सुना दिया जब उन्हें वहां से भी निराश हाथ लगी तो सीधे बड़े दरबार पहुँचे ओर जिला कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह को सभी ने मिलकर आवेदन दिया , कलेक्टर ने उनकी समस्या सुनी एवं उचित निराकरण करने का भरोसा दिलाया है , अब देखते है कि इन लोगो की रोजी रोटी बचेगी या पेट पर लात मार दी जाएगी , यह ज्ञापन एकता परिषद द्धारा दिया गया जिला संभागीय समन्वय का दुर्गा पवार रामलाल पाल दीपक कुमार बंटी पवार और मांगू मेडा और गांव के मुख्य शामिल रहे ।

Trending