RATLAM

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 59 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए

Published

on

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 59 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए

रतलाम / जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा एसडीएम श्री संजीव पांडे द्वारा जन सुनवाई करते हुए 59 आवेदनों पर निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए।

जनसुनवाई में ग्राम मंडावल से आए आवेदक तेज सिंह द्वारा आवेदन दिया गया कि उनके पड़ोसी द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने से मना करने पर आवेदक तथा उसके परिवार के साथ मारपीट करना आए दिन की बात हो गई है। आवेदन तहसीलदार ताल की ओर निराकरण के लिए अग्रेषित किया गया।

 ग्राम सेजावता के ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि विभिन्न व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण के कारण उनके खेतों तक आने-जाने के लिए रास्ता सकड़ा हो गया है, जिससे खेती किसानी के काम आने वाली हार्वेस्टर बोरिंग मशीन आ-जा नहीं सकती है अतिक्रमण हटवाया जाए। आवागमन सुगम करें। अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा 30 फीट के रास्ते को 10 फीट का कर दिया गया है, आवेदन के निराकरण हेतु रतलाम शहर तहसीलदार को निर्देश जारी किए गए।

 ग्राम लसूडिया सूरजमल तहसील ताल निवासी परमानंद, कचरूलाल, श्यामलाल, देवीलाल, बालमुकुंद ने आवेदन दिया कि उनके पड़ोसी किसान द्वारा रास्ते को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है। इस कारण प्रार्थीगण अपने खेत पर आने जाने में असमर्थ हैं। तहसीलदार ताल को आवेदन पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।

जावरा के सत्यनारायण सोनी ने आवेदन दिया कि उसने अपने प्लाट पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास हेतु आवेदन किया था परंतु उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया। उसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई लेकिन उसके पास फोन आया और अपनी शिकायत वापस लेने को कहा गया प्रार्थी ने अज्ञानता वश अपनी शिकायत वापस ले ली जिसके कारण किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास उपलब्ध कराने के लिए यह आवेदन किया है। उक्त आवेदन पर जावरा नगर पालिका अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।

जनसुनवाई में ग्राम सालरडोजा जनपद बाजना निवासी नानी बाई ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने का आवेदन दिया जो जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई में तहसील रतलाम के ग्राम उसरगार के गणेशराम पिता नागुजी बागरी ने आवेदन दिया की उसके पुत्र बालमुकुंद की विगत नवंबर 2020 में नीलगाय द्वारा टक्कर मार देने के कारण हुई मृत्यु के पश्चात अभी तक किसी भी प्रकार की राशि आर्थिक सहायता नहीं प्राप्त हुई है, आवेदन पर कार्रवाई के लिए एसडीएम को निर्देश जारी किए गए।

Trending