झाबुआ

नगर परिषद् थान्दला प्रेसिंडेंट-इन-काउंसिल का हुआ गठन

Published

on

थान्दला (वत्सल आचार्य) — नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पण्दा के द्वारा मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 अनुसार प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया गया जिसमें पाॅच समितिया होकर समितियो में 5 सभापतियो के साथ 02 सदस्यो की नियुक्ती कि गई है जो कुछ इस प्रकार है 1) श्रीमती माया सचिन सोलंकी जिन्हे आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग एवं जलकार्य विभाग का सभापति एवं सदस्य श्री जगदीश प्रजापत, श्री जितेन्द्र मोरिया को नियुक्त किया गया इसी क्रम में , 2) श्री जगदीश पिता मोहनलाल प्रजापत को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ,स्वास्थ एवं चिकित्सा विभाग का सभापति एवं सदस्य श्रीमती धापु पति स्व. गौरसिंह वसुनिया, श्री संदीप उर्फ गोलू उपाध्याय 3) श्री जितेन्द्र (कन्नू) मोरिया सभापति राजस्व एवं बाजार विभाग एवं सदस्य श्रीमती ज्योति पति जितेन्द्र राठौड श्री पंकज राठौड, 4) श्रीमती धापु पति स्व. गौरसिंह वसुनिया सभापति शिक्षा, महिला तथा बाल कल्याण विभाग समिती के सदस्य श्रीमती माया सचिन सोलंकी , श्रीमती लीला डामोर 5) श्री संदीप (गोलू) उपाध्याय को पुर्नवास, नियोजन विधी तथा सामान्य प्रशासन विभाग का सभापति तो वही श्रीमती भूमिका पति आशीष सोनी, श्रीमती ज्योति पति जितेन्द्र राठौड को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया इन समस्त समितियो के नवनियुक्त सभापतियो एवं सदस्यो को अ.ज.जा मोर्चा प्रदेषअध्यक्ष श्री कलसिंह भाभर, क्षैत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर , जिलाध्यक्ष भानु भूरिया एवं क्षैत्र के जनप्रतिनिधियो द्वारा बधाईया दी गई ।

Trending