RATLAM

नियमित टीकाकरण प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया टीकाकरण कराऐं, गर्भवती माताओं और बच्‍चों को बीमारियों से बचाएं

Published

on

नियमित टीकाकरण प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

टीकाकरण कराऐंगर्भवती माताओं और बच्‍चों को बीमारियों से बचाएं

रतलाम / जिले में म. प्र. वालेन्‍ट्री हेल्‍थ एसोसिएशन, यूनिसेफ और प्रतिभा महिला विकास संस्‍था द्वारा निर्मित नियमित टीकाकरण प्रचार रथ को सीएमएचओ, श्रीमती मीना जैन, रूद्राक्ष जैन, अर्पिता उपाध्‍याय, शैतानसिंह हाडा और सर्जन डॉ. बी. एल. तापडिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्‍चों को टीकाकरण कराने से उनमें प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है और जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है।  टीकाकरण के माध्‍यम से चेचक का उन्‍मूलन किया गया और पोलियो  जैसी बीमारी उन्‍मूलन की ओर अग्रसर हैतथा खसरा और रूबेला का निर्मूलन 2023 तक किए जाने का लक्ष्‍य निर्धारित है। नियमित टीकाकरण द्वारा क्षय रोग, हेपाटाईटिस बी, खसरा, रूबेला, रतौंधी, पोलियों, निमोनिया, काली खांसी, गलघोटू, टिटेनस से बचाया जा सकता है। सभी गर्भवती माताओं और बच्‍चों को सही समय पर टीकाकरण अवश्‍य कराऐं। नियमित टीकाकरण सत्र ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवार मंगलवार और शुक्रवार को किया जाता है। शहरी क्षेत्र के आंगनवाडी केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर मंगलवार और शुक्रवार को टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण और बाल चिकित्‍सालय रतलाम में प्रतिदिन (शासकीय अवकाश को छोडकर) टीकाकरण किया जाता है।

Trending