RATLAM

एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अंतर्गत इप्का फैक्ट्री की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु सामग्री प्रदाय

Published

on

एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अंतर्गत इप्का फैक्ट्री की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु सामग्री प्रदाय

रतलाम / गुरुवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में इप्का लेबोरेटरी के श्री मनोज मित्तल, वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट एवं श्री विक्रम कोठारी जनसंपर्क अधिकारी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना शहरी एक, ट्राइबल परियोजना बाजना एवं रतलाम ग्रामीण के आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु सीएसआर के तहत सामाजिक सरोकार में सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक श्री रविंद्र मिश्रा संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना अधिकारी श्री अनिल जैन, श्रीमती प्रेमलता माकल, श्रीमती श्रीमती चेतना गहलोत, श्रीमती अर्चना माहौर, श्री विवेक पाटीदार, पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड द्वारा इप्का लेबोरेटरी की ओर से एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अंतर्गत प्रदायित सामग्री हेतु इप्का प्रबंधन को साधुवाद दिया गया। वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेशन इप्का लेबोरेटरी श्री मनोज मित्तल द्वारा बताया गया कि इप्का लेबोरेटरी अपने सामाजिक सरोकार हेतु सदैव तत्पर रहती है एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों हेतु प्रदयित सामग्री उपयोगी रहेगी।  श्री रजनीश सिन्हा द्वारा समाजिक सरोकार के तहत एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अंतर्गत परियोजना शहरी 1, ट्राइबल परियोजना बाजना एवं रतलाम ग्रामीण की आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु डस्टबिन, रेस्टो चेयर, शू रैक, किड टेबल, कुर्सियां, अलमारी, झूले, चकरी एवं वुडन टेबल प्रदाय करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा विभाग की ओर से स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सुश्री अंकिता पंड्या सहायक संचालक द्वारा किया गया।

Trending