RATLAM

कृषि उपज मंडी में ट्रैक्टर चोरी का मामला:पीड़ित किसान के साथ अन्य किसान मंडी का गेट बंद कर बैठे धरने पर, हंगामा जारी रतलाम

Published

on

रतलाम !!रतलाम कृषि उपज मंडी में 2 दिन पूर्व प्याज से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने के मामले में पीड़ित किसान कृषि उपज मंडी के गेट पर ही धरने पर बैठ गया है। पीड़ित किसान के साथ अन्य किसानों ने मंडी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कृषि उपज मंडी का गेट बंद कर प्रदर्शन किया है। पीड़ित किसान समरथ जाट का कहना है कि वह तब तक कृषि मंडी में धरने पर बैठे का जब तक कि उसे उसका ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिल जाते। मंडी प्रबंधन के कर्मचारियों द्वारा समझाइए के बावजूद नाराज किसान नहीं माने और धरने पर बैठे हुए हैं।

दरअसल 2 दिन पूर्व बरबोदना गांव के किसान समरथ जाट की ट्रैक्टर ट्राली अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया। किसान अपनी प्याज की फसल बेचने के लिए कृषि मंडी में आया था और ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी की थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति प्याज से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर कृषि मंडी से फरार हो गया। किसान की शिकायत पर इस मामले में स्टेशन रोड पुलिस थाने पर प्रकरण भी दर्ज किया गया है। लेकिन पीड़ित किसान कृषि मंडी प्रबंधन द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर आज कृषि उपज मंडी के गेट पर ही धरने पर बैठ गया है। अन्य किसानों ने भी मंडी का गेट बंद कर प्रदर्शन किया।

Trending