आलोट!!पूरे आलोट क्षेत्र में हर घर पर नल पहुंचे और उस नल में जल पहुंचे। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने गांधी सागर डैम से आलोट क्षेत्र में जल पहुंचाने की योजना बनाई थी। योजना के तहत गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में गांधी सागर 1 समूह जल योजना के तहत भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में कलश यात्रा भी निकाली गई।
इसमें ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत आलोट विकासखंड के समस्त ग्रामों को भी सम्मिलित किया गया है। दरअसल, गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले में जल निगम की गांधी सागर-1-समूह जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन किया।
इसी के तहत आलोट विकासखंड के ग्रामों में भी उसी समय भूमि पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर योजना में सम्मिलित ग्रामों में भी एसडीएम मनीषा वास्कले, जनपद सीईओ राधेश्याम वक्तावरिया, सरपंच सचिव और नागरिकों की उपस्थिति में ग्रामों में कलश यात्रा निकाली गई। गांधी सागर जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन किया गया।