झाबुआ

झाबुआ पुलिस द्वारा सुरक्षित यातायात को लेकर शपथ दिलाई….

Published

on

झाबुआ- पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देश पर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं झाबुआ की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं जन-सामान्य को वाहन दुर्घटनाओं में होने वाली जन हानी से बचाने के उद्धेश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ में, समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में एवं बस स्टेंड झाबुआ पर जन सामान्य एवं बस चालक-परिचालक तथा आटो, टेम्पु चालकों को सुरक्षित यातायात को लेकर शपथ दिलाई जाकर जन सामान्य को प्रेरित किया गया। जानकारी अनुसार देश की 75 हजार किलोमीटर सड़कों का आडिट किया गया। इसमें मध्य प्रदेश की साढ़े तीन हजार किलोमीटर सड़कें भी शामिल हैं। आडिट में हादसों की वजह यातायात नियमों की अनदेखी भी सामने आई है। आमजन नियमों के प्रति जागरुक हों और अपने कर्तव्यों का पालन करें, इसके लिए आज जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया। झाबुआ के बस स्टैंड पर आयोजित इस जन जागरूकता अभियान में यातायात विभाग से विजेंद्र सिंह मुजाल्दे , झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया, एसडीओपी बबीता बामनिया आदि पुलिस स्टाफ मौजूद था ।

शपथ :-
मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं, कि

  • सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी।
  • यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करवाऊंगा/ करवाऊंगी।
    -दो पहिया वाहन चलाते समय हमेश हेलमेट लगाऊंगा/लगाऊंगी।
  • कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी।
  • कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी।
  • वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/ करूंगी।
  • मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी।
  • सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।

Trending