RATLAM

फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:चेक बाउंस के मामले में है आरोपी, पत्नी ने भरण पोषण को लेकर किया था केस

Published

on

आलोट ! ताल नगर के व्यापारी का बेटा चेक बाउंस और भरण पोषण वसूली के प्रकरण में फरार चल रहा था। गुरुवार शाम को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में अनुपस्थित रहने पर न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया था। थाना प्रभारी नागेश यादव की सक्रियता के चलते मुखबिर तंत्र के कारण आरोपी को पुलिस की गिरफ्त में है।

ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने बताया कि मोहित पिता प्रकाश चंद पोरवाल (40) निवासी पुराना हॉस्पिटल रोड ताल के खिलाफ अपराध क्रमांक 138 मे चेक बाउंस और धारा 125 भरण पोषण वसूली के प्रकरण में न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। ताल पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में ताल थाना प्रभारी नागेश यादव, उपनिरीक्षक शिना खान, आरक्षक कमलेश पांडे, आरक्षक ओपी गुर्जर, आरक्षक रवि पाटीदार और महिला आरक्षक अनिता की भूमिका रही।

Trending