RATLAM

नर नारायण ट्राफी : पूर्व रतलाम केसरी नारायण पहलवान की स्मृति में संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा आयोजित,रतलाम के सुनील सोलंकी बने बेस्ट पोजर

Published

on

रतलाम । जवाहर व्यामशाला के विशाल दूधिया रोशनी से जगमगाती मंच पर हजारों की तादाद में एकत्रित हुई रतलाम की खेल प्रेमी जनता की तालियों की गडग़ड़ाहट ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में आए सैकड़ों शरीर साधकों का दिल जीत लिया कड़कड़ाती ठंड में संगीत की मधुर राष्ट्रभक्ति धुन के ऊपर रखते हुए एक से बढ़कर एक पोजिंग देते हुए शरीर साधकों थिरकते हुए खेल प्रेमियों को शानदार दावत दी।पूर्व रतलाम केसरी स्वर्गीय नारायण पहलवान की स्मृति में जवाहर व्यामशाला परिवार अंबर ग्रुप तथा जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित मिस्टर संभाग केसरी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पूरे संभाग से 110 शरीर साधकों ने विभिन्न वजन समूह में शीर्ष स्थान पाकर अंतिम 10 में पहुंचकर उज्जैन के शानदार उन्नत पेशियों से भरे हुए कमलेश चागल ने खिताबी मुकाबला जीतकर 21000 रू. नगद और ट्राफी पर कब्जा जमाया । रतलाम के बॉडीबिल्डर सुनील सोलंकी ने बेस्ट पोजर का पुरस्कार और 15000 रू. प्राप्त किए । नीमच के पुष्पेंद्र सांखला ने बेस्ट मस्कुलर मैन तथा नवीन ग्वाला मंदसौर के प्ले बेस्ट इंप्रूव का पुरस्कार जीता । जिन्हें 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार के रूप में दिए गए

आरंभ में प्रतियोगिता का शुभारंभ हनुमान जी एवं स्वर्गीय नारायण पहलवान एवं निष्ठा जाट के चित्र पर माल्यार्पण दीप पूजन करके ममता जाट,दौलत पहलवान,सुरेश जाट, प्रेम सिंह यादव, जितेंद्र सिंह कुशवाह,शैलेंद्र व्यास, वैभव जाट पहलवान, गौरव जाट पहलवान, स्पर्धा संयोजक राजीव रावत दिनेश शर्मा ने किया ।अतिथियों का स्वागत सूरज जाट, अंबर जाट, अभिषेक जाट, अमन जाट, सुनील जैन, महेश व्यास, कुलदीप त्रिवेदी, मोहम्मद शाहिद खान, राजकुमार शिंदे, शेखर चांवरे, मनीष शर्मा, अजय सिंह चौहान, जितेंद्र राणावत, अर्जुन सिंह, असलम खान, अमजद खान आदि ने किया।

 

खिलाडिय़ों को पुरस्कार पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, सैलाना नगर पंचायत अध्यक्ष लकी शुक्ला, शांतिलाल वर्मा, महेंद्र कटारिया, अशोक चौटाला, देवशंकर पांडे, रजनीकांत व्यास, अशोक चौटाला,सलाम पहलवान, अजय चौरडिय़ा, नितिन तिवारी, अचल शुक्ला, फैयाज मंसूरी, सत्यदेव मलिक, अश्विन जायसवाल आदि ने किया आयोजकों की तरफ से समस्त खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह नगद राशि देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रतलाम शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सर्वश्री अब्दुल कादिर, तेराक एथलेट कृतज्ञ शर्मा, कुश्ती के फैजान कुरैशी, बॉडी बिल्डिंग के राजेश बोहरा वेटलिफ्टिंग में सोनू मिश्रा को खेल मित्र अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में उपस्थित श्रोताओं और खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि स्वर्गीय नारायण पहलवान ने रतलाम के युवाओं को व्यायाम और कुश्ती से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है स्व. जाट का पूरा परिवार अखाड़े के माध्यम से युवाओं को अच्छे संस्कार विकसित कर रहा है । समाज सेवा और गरीबों की मदद में हमेशा नारायण पहलवान का नाम आगे रहता था ।

सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है इस प्रतियोगिता में उपस्थित होकर वर्तमान समय में बॉडीबिल्डिंग खेल अत्यंत लोकप्रिय हो रहा है आने वाले समय में सैलाना में भी प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी आपने खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए जाट परिवार की प्रशंसा व्यक्त की ।स्वागत भाषण देते हुए पूर्व निगम अध्यक्ष सुरेश जाट ने कहा कि स्वर्गीय नारायण परिवार हमारे परिवार के साथ साथ पूरे नगर का गौरव थे उन्होंने सदैव समाज सेवा तथा गरीबों की मदद और कुश्ती जगत में अपना नाम कमाया था उन्होंने कई कुश्तियां लड़ी और एक भी कुश्ती हारी नहीं थी उन्हें लोग दंगल का हीरो कहकर संबोधित करते थे कई ऐतिहासिक कुर्तियां आज भी लोग याद करते हैं ।
संचालन दिनेश शर्मा तथा आभार राजीव रावत माना एवं स्पर्धा का संचालन शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके उज्जैन तथा आभार सुनील जैन ने व्यक्त किया ।

Trending