विमुक्त घुमक्कड समुदाय कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री कृष्णचंद्र सिसौदिया ने
अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की
रतलाम /भारत शासन विमुक्त घुमक्कड, अर्द्ध घुमक्कड समुदाय कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री कृष्णचन्द्र सिसौदिया द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर घुमक्कड, अर्द्ध घुमक्कड समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिडे, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निरीक्षक सुश्री रश्मि तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सदस्य श्री सिसौदिया का स्वागत किया।
सदस्य श्री सिसौदिया द्वारा जनपद आलोट तथा जनपद जावरा सहित पूरे जिले में विमुक्त घुमंतु समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों के उत्थान हेतु बस्तियों में विद्युतीकरण, आंगनवाड़ी, नलकूप, सड़क निर्माण हेतु रखे गए प्रस्ताव पर अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले की घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदायों के बस्तियों तथा उक्त वर्गों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं कार्यक्रमों का समय सीमा में समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित रूप से हो।
दिव्यांगों को व्हीलचेयर ट्राईसाईकिल वितरित की
बैठक के पश्चात बोर्ड सदस्य श्री कृष्णचंद्र सिसौदिया द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सामाजिक न्याय विभाग की ओर से दिव्यांगों को 2 व्हीलचेयर तथा एक ट्राईसाईकिल भी प्रदान की गई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा उपस्थित रहे।