झाबुआ

ब्लॉक के कारण रतलाम रेल मंडल की ट्रेनें प्रभावित:लखनऊ रेल मंडल में निर्माण कार्य के चलते परिवर्तित मार्ग से चलेगी इंदौर-पटना एक्सप्रेस, जानिए ट्रेनों का शेड्यूल

Published

on

रतलाम~~लखनऊ रेलमंडल में सीसी एप्रन निर्माण कार्य के चलते रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरने वाली एक जोड़ी यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। प्रस्तावित ब्‍लॉक के कारण इंदौर पटना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। इस दौरान इंदौर से पटना और पटना से इंदौर की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को परिवर्तित रूट के अनुसार यात्रा करना पड़ेगी।

यह रहेगा इंदौर-पटना एक्सप्रेस का संशोधित रूट

गाड़ी संख्‍या 19321 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस, इंदौर से 10,17, 24 एवं 31 दिसम्‍बर, 2022 तथा 07 एवं 14 जनवरी, 2023 को चलने वाली वाया मानक नगर-ऐशबाग-मल्‍हौर-बाराबंकी तथा गाड़ी संख्‍या 19322 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस, पटना से 12, 19 एवं 26 दिसम्‍बर, 2022 तथा 02, 09 एवं 16 जनवरी, 2023 को चलने वाली वाया मानक नगर- ऐशबाग-मल्‍हौर-बाराबंकी चलेगी।

Trending