रतलाम। नये से उम्मीद है, क्योंकि देशी के तो दाम धड़ाम हो गए है। एक माह के अंदर 10-12 रुपए प्रति किलो तक भाव लुढ़कने के कारण मंडी में उपज की आवक भी आधी रह गई है। नासिक की दस्तक के साथ ही देशी प्याज के भाव धड़ाम हो गए, पिछले एक माह की तुलना में 10-12 रुपए तक प्याज के भाव लुढ़क गए है, तो आवक पर भी असर पड़ा है।
नये प्याज 1406 रुपए प्रति क्विंटल बिका
देशी प्याज जहां नवंबर में 2600 रुपए प्रति क्विंटल बिका था, वहीं लुढ़ककर दिसंबर में 1000 पर पहुंच गया। मिली से मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को प्याज के भाव जहां मंडी में 670 से 2660रुपए प्रति क्विंटल तक बिके थे और आवक 25603 कट्टे रही थी। 9 दिसंबर के भाव की बात करें तो 301 से 1044 क्विंटल पर आ गए। जबकि आवक 14829 कट्टे आवक ही रह गई। नये प्याज आवक 294 कट्टे आवक रही और भाव 200-1406 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को प्याज के भाव जहां मंडी में 670 से 2660रुपए प्रति क्विंटल तक बिके थे और आवक 25603 कट्टे रही थी। 9 दिसंबर के भाव की बात करें तो 301 से 1044 क्विंटल पर आ गए। जबकि आवक 14829 कट्टे आवक ही रह गई। नये प्याज आवक 294 कट्टे आवक रही और भाव 200-1406 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
इनका कहना
प्याज ऊंचे में शुक्रवार को 1044 प्रति क्विंटल बिके, देशी प्याज अब अंतिम दौर में है। नया प्याज नासिक कुछ मात्रा में आ रहा है, गत दिवस 800 से 2100 रुपए तक बिक गया है।