DHAR

खाद के नगद और सोसायटी से वितरित किए जाने की प्रकिया पर पंजीयन देखें- कलेक्टर श्री मिश्रा

Published

on


कलेक्टर ने किया आदिमजाति सेवा सहकारी समिति उमरबन का निरीक्षण
धार, 9 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज आदिमजाति सेवा सहकारी समिति उमरबन का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद के नगद और सोसायटी से वितरित किए जाने की प्रकिया पर पंजीयन देखें ताकि दोहराव ना हो। उन्होंने रक़बे के मुताबिक़ खाद वितरण का रिकॉर्ड देखा और प्रक्रिया पूछी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को पता रहे कब खाद मिलेगी। कलेक्टर ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से कहा की फसल के मुताबिक़ खाद की मात्रा निर्धारित हो, आनवश्यक खाद ना डालें। नैनो-यूरिया का उपयोग करें। खेती किसानी में आधुनिक तकनीक का प्रयोग लाभकारी होगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी को खाद मिलेगी। एसडीएम भूपेंद्र रावत, नायब तहसीलदार सरिता गामड़ साथ थे।

Trending