DHAR

जीवन की सुरक्षा के साथ में परिवार के लोगों की भी चिंता करना चाहिए- विधायक श्रीमती वर्मा

Published

on


सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
धार, 09 दिसम्बर 2022/सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता की कड़ी में शुक्रवार को धार जिले में बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर यातायत थाना पुलिस परिसर में धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ली गई। साथ ही यह संकल्प लिया कि एंबुलेंस या अन्य ऐसे वाहन जो कि घायलों की मदद कर रहे होंगे, उनको हर संभव मदद करेंगे, उनके लिए रास्ता प्रमुखता से देंगे।
इस अवसर पर विधायक वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी आपके जीवन की सुरक्षा के साथ में परिवार के लोगों की भी चिंता करना चाहिए। एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत होने पर उसका परिवार और कहीं लोग प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन किया जाए और हर संभव सावधानी रखकर यातायात पुलिस और पुलिस को मदद की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर अधिक दुर्घटनाएं हो रही है। यदि सीमित गति और सही नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए जाएं तो इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

Trending