DHAR

जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान में अवैध देशी, विदेशी मदिरा जप्त कर 12 प्रकरण दर्ज किए

Published

on




धार, 09 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीपसांगर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संयुक्त आबकारी दल द्वारा सरदारपुर वृत क्षेत्र के अमझेरा खाई एवं डेम क्षेत्र मे विधिवत दबिश दी गई। जिसमें लगभग 2500 किलोग्राम लाहन एवं 90 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त की कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत 6 प्रकरण क़ायम किया गया। जप्तशुदा अवैध सामग्री की अनुमानित क़ीमत एक लाख 71 हजार रूपए रुपये है। इसी प्रकार वृत गंधवानी के क्षेत्र बाग़ एवं टाँडा में दबिश दी जाकर 3800 किलोग्राम लाहन एवं 125 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। जिनकी अनुमानित क़ीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रूपए है। यहॉं भी कुल 6 प्रकरण कायम किए गए। यह कार्यवाही संयुक्त आबकारी दल एवं आबकारी स्टाफ़ द्वारा की गई ।

Trending