DHAR

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए शपथ के साथ आकस्मिक स्थिति के लिए सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ

Published

on


धार 09 दिसम्बर 2022/ जिला आयुष अधिकारी डॉ मुवेल एवं आरएमओ डॉ अतुल तोमर के मार्गदर्शन में शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय धार में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर आरएमओ डॉ तोमर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा संबंधी सभी बातों का ध्यान रखना एवं पालन करना चाहिए। दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट बांधना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करना, शराब पीकर वाहन न चलाना आदि के संबंध में समझाईष दी। साथ ही यदि आपको सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति मिले तो उसकी सदैव मदद करना चाहिए । इस अवसर पर अस्पताल के स्टाफ एवं आए हुए रोगियों को सीपीआर के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई, ताकि आकस्मिक स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके। इस अवसर पर अन्य डॉंक्टर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Trending