DHAR

महिला हिंसा उत्पीडन पर जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी

Published

on


धार, 08 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं महिला बाल विकास के जिला कार्यकाम अधिकारी सुभाष जैन के मार्गदर्शन में महिलाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने हेतु जागरूकता सुरक्षा, समग्र विकास और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिला हिंसा उत्पीडन पर जागरूकता अभियान चलाया ला रहा है। जिसके अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर (सखी) विकासखण्ड निसरपुर की ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के साथ महिला हिंसा उन्मूलन, स्वास्थ आर्थिक सशक्तिकरण के बारे में प्रशासक, ज्योत्सनासिंह ठाकुर द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इसी प्रकार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी एवं बाग की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को प्रशासक, ज्योत्सनासिंह ठाकुर, वन स्टॉप सेंटर (सखी) के द्वारा समझाते हुए कहा कि किस तरह अपने आप को सुरक्षित रख अपने आत्म सम्मान को बढ़ा सकती है एवं अपना भविष्य बना सकती है। काउंसलर, चेतना राठौर द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि किसी भी तरह की हिंसा करना गुनाह है, तो उस हिंसा को सहना उससे भी बड़ा गुनाह है। इसके लिए उन्हें आवाज उठानी होगी स्वयं की व दुसरों की भी मदद करनी होगी। वन स्टॉप की सहायता जैसे पुलिस, आपातकालीन, कानूनी परामर्श, स्वास्थ एवं आश्रय सहायता जरूरत मंद महिलाओं व बालिकाओं को किस प्रकार उपलब्ध करवायी जाती है, आदि जानकारी से अवगत करवाया गया। केस वर्कर, लीला रावत ने बताया कि हर आयुवर्ग के पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित हेल्पलाइन नं. महिला हेल्प लाइन 181 1090, चाइल्ड लाइन 1098, साइबर हेल्प लाइन 1930, वरिष्ठ नागरिक हेल्प लाइन 14567, पुलिस सहायता डायल 100, वन स्टॉप सेंटर 07292-234056 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते व जरूरतमंद की कैसे मदद कर सकते है। इस दौरान ग्रामीणजन व वन स्टॉप सेंटर (सखी) के स्टाफ उपस्थित थे।

Trending