झाबुआ

कलेक्टर ने कागझर प्राथमिक , माध्यमिक स्कूल और निर्माणाधीन बालक , बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया ……

Published

on

झाबुआ । कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने आज प्रातः विकासखंड झाबुआ के ग्राम कागझर प्राथमिक विद्यालय डामर फलिया एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय कागझर का आकस्मिक निरीक्षण किया । यहां विद्यार्थियों से रूबरू होकर शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की । उपस्थित शिक्षकों से भी जो आज पढ़ा जा रहा है उसके संबंध में जानकारी प्राप्त की । विद्यार्थियों की उपस्थिति अत्यंत कम होने पर शिक्षकों, शिक्षिकाओं से चर्चा की एवं मध्यान भोजन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए । इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती सिंह शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ के समीप निर्मित निर्माणाधीन बालक, बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया । इस छात्रावास का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए । निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए । निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । छात्रावास बालक और बालिका के निर्माण की कुल लागत 7 करोड़ 60 लाख 58 हजार है । जिसमें 3 करोड 79 लाख 58 हजार बालक छात्रावास की लागत है । ओर इतनी ही लागत बालिका छात्रावास की है । छात्रावास में कुल 75 रूम बनाए गए हैं lप्रत्येक एक रूम में 2 विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । यहां रहने और पढ़ाई करने की उत्तम व्यवस्था का ध्यान रखा गया है । सुंदर और व्यवस्थित कार्य किया जा रहा है । कलेक्टर श्रीमती सिंह ने इस को और आकर्षक, सुंदर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं । इस दौरान नायब तहसीलदार झाबुआ श्री जितेंद्र सोलंकी ,पी आई यू के एसडीओ श्री बी पी साल्वे आदि उपस्थित थे ।

Trending