झाबुआ

शासन ने की बड़ी तैयारी, अब मध्यप्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में युवा दिवस पर भी रहेगी धूम।

Published

on

भोपाल(जन समाचार डेस्क से वत्सल आचार्य) मध्यप्रदेश में शासन ने स्कूल-कॉलेजों में एक और दिवस मनाने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। इस दिवस का लाभ कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूली बच्चे और कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले स्टूडेंट्स भी ले सकेंगे। दरअसल जो दिवस अब स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में धूमधाम से मनाया जाएगा वह है युवा दिवस। आपको बता दें कि हर साल स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। लेकिन अब तक यह दिवस स्कूल-कॉलेजों में नहीं मनाया जाता था। अब मप्र शासन ने इस युवा दिवस को शैक्षणिक स्थलों पर मनाये जाने का फैसला लेते हुए इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यानि अब मध्यप्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में युवा दिवस की धूम नजर आएगी।

Trending