धार, 10 दिसम्बर 2022/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुभाष जैन द्वारा परियोजना स्तर पर विभागीय योजनाओं द्वितीय चरण अन्तर्गत मनावर, गंधवानी, धरमपुरी एवं उमरबन के परियोजना अधिकारियों एवं समस्त पर्यवेक्षकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री जैन ने उपस्थित समस्त पर्यवेक्षकों को कुपोषण के संबंध में मार्गदर्शन दिया । उन्होंने बताया कि सघन अभियान चलाया जाकर धार जिले को कुपोषण से मुक्त किया जाना है, इस हेतु विस्तृत निर्देश दिये गये । आंगनवाड़ी प्रबंधन मॉड्यूल अन्तर्गत हितग्राहियों का पंजीयन, आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन, पोषण स्तर आदि की विस्तृत समीक्षा की गई एवं मार्गदर्शन दिया गया । बैठक में श्री जैन ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों द्वारा की जा रही त्रुटियों के सुधार हेतु निर्देशित किया । बैठक में विभाग से प्रदाय किये गये मोबाईल के संचालन एवं हितग्राहियों की योजनाओं की एन्ट्री के संबंध में समझाया गया । अधिकारियों द्वारा मासिक प्रगति प्रतिवेदन में दर्ज किये जाने वाले बच्चों एवं उन बच्चों को सी.सेम अन्तर्गत वजन लेने एवं फॉलोअप पूरे 4 सप्ताह का दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया एवं सी.सेम पोर्टल पर निर्धारित फॉलोअप दर्ज नहीं करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ प्रदान किया जावे, किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जावे ।
बैठक में लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत कक्षा 6 टी की छात्रवृत्ति का भुगतान पत्रक तत्काल पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया । विगत कई महीनों से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जैन द्वारा समय.समय पर पर्यवेक्षकों और परियोजना अधिकारियों की क्लास लगाने से मनावर विधानसभा क्षेत्र में अनेक आंगनवाडि़यों का संचालन और हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य संतोषजनक रहा है ।
बैठक में जिसमें प्रभारी परियोजना अधिकारी मनावर सुश्री कविता मंजारे, प्रभारी परियोजना अधिकारी गंधवानी श्रीमती गौरा मण्डलोई, परियोजना अधिकारी धरमपुरी सुश्री प्रिया बुन्देल, प्रभारी परियोजना अधिकारी उमरबन सुश्री सुमिता बघेल एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित थी ।