DHAR

महिलाओं के प्रति हिंसा एवं भेदभाव रोकने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

Published

on


धार, 10 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री नवजीवन पंवार , जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री सुभाष जैन के मार्गदर्शन में एकीकृत बाल विकास परियोजना बाग द्वारा माध्यमिक कन्या बालिका विद्यालय बाग में शनिवार को बालिकाओं और महिलाओं के प्रति हिंसा, सभी प्रकार के भेदभाव, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा आदि को समाप्त करने हेतु जागरुकता अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में महिलाओं के प्रति विभिन्न प्रकार की हिंसा, किशोरी बालिकाओं के यौन उत्पीडन, बालक-बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने एक अन्य प्रकार की हिंसक घटनाओं की रोकथाक के संबंध में जागरुक किया गया।विभाग द्वारा घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं के प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत कर एवं काउंसलिंग कर परिवार परामर्श दिया जा रहा है तथा कई परिवारों को विघटन से बचाने हेतु में सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में बालिकाओं को किसी भी प्रकार की अनुचित घटना होने पर शासन के सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज करवाने हेतु समझाया गया एवं महिला/बालिका हेल्पलाईन नंबर 1091 बालिकाओं की नोटबुक में लिखवाया गया एवं याद करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही बालिकाओं व महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 अंतर्गत महिलाओं के अधिकार एवं कानूनी सुविधाओं के बारे में समझाया गया। बताया गया कि घरेलू हिंसाओं के प्रकरण की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन द्वारा उक्त अधिनियम बनाकर प्रत्येक जिला स्तर पर वन स्टॉप सेंटर गठित किये जाकर महिलाओं के प्रकरण पूर्ण सुरक्षा में एवं कानूनी, स्वास्थ्य एवं रहने आदि की सुविधा के साथ सुने जा रहे हैं तथा पीडित महिलाओं को उनके अधिकार दिलवाये जा रहे हैं। महिला बाल विकास विभाग द्वारा संस्था में निवास कर अध्ययन कर रही बालिकाओं को भविष्य मैं अच्छा पढ़-लिखकर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया। संस्था में निवासरत् बालिकाओं तथा कन्या माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत् बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामनाएँ करते हुए यह बताया गया कि यहां की बालिकायें हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करती हैं ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Trending