झाबुआ

प्रोस्थेसिस एवं कृतिम हाथ लगाए जायेंगे

Published

on

सुबह 8 30 बजे से मरीज आना प्रारंभ हुए
जो सिलसिला लगातार 2बजे तक जारी रहा
झाबुआ जिले की सभी तहसील और लगभग सभी ग्राम केंद्रों से 250 के करीब पेशेंट शिविर में
इन 250 में से 150 मरीज को
सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया
कल दिनांक 12 तारीख से हर 5 दिन के अंतराल में 7 7 मरीजों का बत बैच बनाकर इंदौर सर्जरी के लिए भेजा जाएगा
50 से अधिक मरीजों को
प्रोस्थेसिस एवं कृतिम हाथ लगाए जायेंगे
शिविर स्थल पर मरीजों और उनके साथ आने वालों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था रखी गई

Trending