DHAR

महिला हिंसा उत्पीडन पर जागरूकता अभियान का समापन 

Published

on

धार, 11  दिसम्बर 2022/   कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यकाम अधिकारी सुभाष जैन के मार्गदर्शन में महिलाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने के लिए जागरूकता सुरक्षा, समग्र विकास और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने हेतु वन स्टॉप सेंटर (सखी) धार के द्वारा चलाये जा रहे 25 नवम्बर  से 10 दिसम्बर तक महिला हिंसा उत्पीडन पर जागरूकता अभियान का समापन शनिवार को हुआ। समापन अवसर पर वन स्टॉप सेंटर (सखी) ने महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविघालय में छात्र-छात्राओं को काउंसलर चेतना राठौर द्वारा बताया कि महिलाओं / बालिकाओं के साथ होने वाली हिंसा को किस प्रकार रोका जा सकता है। उनकी भूमिका इस अभियान बहुत महत्वपूर्ण है कि भविष्य के भावी नागरिक होगें यदि वे चाहेगें तो इन हिंसाओं को रोक सकेगें। इस हेतु छात्र – छात्राओं को शपथ दिलवाई गई। महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा को कम करने में वन स्टॉप सेंटर (सखी) कि भूमिका एवं सहायता से अवगत करवाया गया। साथ आजीविका मिशन से डी.पी.एम. अपर्णा पाण्डे ने छात्र-छात्राओं केरियर के बारे में बताया गया एवं आजीविका मिशन कैसे सहायक बन सकता है। इस बारे में छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्रो. अनिता मोटवानी द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन दिया गया। महिला हिंसा को रोकने में प्रभावित कदम उठाने के लिये प्रेरित किया गया। विश्व मानव अधिकार दिवस पर वन स्टॉप सेंटर (सखी) धार के प्रशासक श्रीमती ज्योत्सनासिंह ठाकुर ने महिलाओं एवं पुरूषों को अपने अधिकारों को पाने के लिए एवं हिंसा को रोकने के लिये जागरूक किया गया। समापन में वन स्टॉप सेंटर (सखी) से श्रीमती लीला रावत, अर्चना सेन, सविता, देवीसिंह बामनियों, आशा बडगे, रवि पटेलिया उपस्थित थे।

Trending