DHAR

तीन दिवसीय आर्ट फॉर चेंज वर्कशॉप 12 से 14 दिसम्बर तक

Published

on


धार, 11 दिसंबर 2022/ मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय ललित कला महाविद्यालय में तीन दिवसीय आर्ट फॉर चेंज वर्कशॉप का आयोजन 12 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। यह वर्कशॉप 14 दिसंबर तक आयोजित होगी। वर्कशॉप में प्रतिभागियों को कला के माध्यम से व्यवहार परिवर्तन को लेकर कला कार्य करना है, जिस हेतु उन्हे तीन विषय प्रदान किये जाएगे। जिनमे शिक्षा, माँ एवं बच्चे का पोषण एवं पर्यावरण जल संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन शामिल है। वर्कशॉप के प्रथम दिवस यूनिसेफ के स्त्रोत व्यक्ति श्री अभिषेक जैन द्वारा उक्त विषयों को प्रतिभागियों को समझायेगें एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा करेगें। द्वितीय दिवस को प्रतिभागी उक्त विषयों में से किसी एक विषय को चुनकर उन पर अपनी कल्पना के माध्यम से विचार विकसित कर शीट पर उकेरना प्रारम्भ करेंगे। गौरतलब है कि उक्त वर्कशॉप मे प्रतिभागी वॉटर कलर, पोस्टर कलर, एकेलिक कलर जैसे माध्यमों में कलाकार्य कर अपने कलाकार्य को पूर्ण करेंगे एवं अंतिम दिवस में समापन समारोह आयोजित किया जावेगा।

Trending