RATLAM

ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चुराए प्याज को बदनावर मंडी में बेचने वाले तीन और आरोपी पकड़ाए

Published

on

कृषि उपज मंडी से 5 दिसंबर की रात को 35 क्विंटल प्याज से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली चुराने के बाद एक आरोपी ने 24 क्विंटल प्याज बदनावर मंडी में बेच दिए थे। प्याज बेचने वाले के साथ ही प्याज बेचने का भुगतान लाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था वहीं दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

बरबोदना निवासी अमृत जाट की ट्रैक्टर-ट्रॉली 6 दिसंबर रात को मंडी परिसर से चोरी हो गई थी। चोरी के मुख्य आरोपी मेहरबान पिता अंबाराम गामड़ (27) निवासी ढिकवा, सुनील पिता जगदीश पंवार (22), विकास पिता दिनेश राठौर (20) तीनों निवासी ढिकवा व जाहीद हुसैन पिता हमीद शाह (38) निवासी अर्जुन नगर रतलाम को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी सुनील और विकास ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने या कटवाकर बेचने धुले महाराष्ट्र जा रहे थे। सालाखेड़ी चौकी पुलिस की सूचना पर शिवपुर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पकड़ा था।

सालाखेड़ी चौकी प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी व एएसआई प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी विजय पिता तेजराम मुनिया निवासी कमलौड़ा फंटा, जितेंद्र पिता सुखराम भाभर, निवासी कलमोड़ा व रमेश पिता प्रभु सोलंकी (40) निवासी गंगाखेड़ी झाबुआ को रविवार को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया।

14 हजार 744 रुपए में बेचा 24 क्विंटल प्याज आरोपियों ने 35 क्विंटल प्याज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चुराई थी और मुख्य आरोपी मेहरबान गामड़ के साले जितेंद्र भाभर के ससुर गंगाखेड़ी (झाबुआ) निवासी ससुर रमेश पिता प्रभु सोलंकी के घर में प्याज छिपा दिया था। गुरुवार को इसमें से 24 क्विंटल प्याज रमेश सोलंकी बदनावर मंडी में बेच आया। शुक्रवार को जितेंद्र और विजय इसका 14 हजार 744 रुपए भुगतान भी व्यापारी से ले आए थे। इन तीनों आरोपियों को रविवार को पकड़ा।

गोपाल और महेश अभी भी पकड़ से दूर
चोरी में शामिल गोपाल पिता भेरूलाल मइड़ा व महेश पिता भरत राठौर दोनों निवासी ढिकवा की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में एसआई सचिन डावर, प्रधान आरक्षक हेमेंद्रसिंह राठौर, लाखनसिंह यादव, नरेंद्र चावड़ा, आरक्षक दीपक मकवाना, जितेंद्रसिंह, श्यामदयाल राठौर, प्रतिभा परिहार, अभिषेक पाठक, निलेश पाठक, सायबर सेल के विपुल भावसार का सहयोग रहा।

Trending