झाबुआ

आखिर क्यों …आबकारी विभाग/ अधिकारी शराब ठेकेदार से (2020-21) 4 करोड़ से अधिक की राशि की वसूली नहीं कर पा रहा हैं……?

Published

on

झाबुआ- जिले की आबकारी विभाग की लचीली कार्यप्रणाली के कारण वर्ष 2020 -21 के शराब ठेकेदार से 4 करोड से अधिक की राशि की वसूली अब तक नहीं हो पाई है । जो शासन को राजस्व के रूप में प्राप्त होनी चाहिए । या यू कहे कि कहीं आबकारी विभाग उस ठेकेदार को बचाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है और राशि जमा करवाने में शासन स्तर पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति में ही लगा हुआ है । संपूर्ण कार्य प्रणाली जांच का विषय है । जानकारी अनुसार आबकारी विभाग झाबुआ के पत्र के अनुसार- महेश राय पिता रमेश राय निवासी ए-501, शेखर प्लेनेट बांबे अस्पताल के सामने इंदौर ने झाबुआ में साल 2020-21 के लिए 13.78 करोड़ की राशि का शराब ठेका लिया था, लेकिन लाइसेंसी द्वारा पूरी ड्यूटी जमा नहीं कराई गई थी, इसके चलते उससे ठेका लेकर 15 जुलाई 2020 को नया टेंडर हुआ और फिर नए ठेकेदार को यह ठेका दिया गया था। इस पूरी कसरत में विभाग को चार करोड़ 39 लाख 98 हजार 916 रुपए का घाटा हो गया। इसी की वसूली के लिए जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दिकी इंदौर में उनकी चल-अचल संपत्ति तलाश रहे थें ताकि वसूली का जा सके। इस मामले में सिद्दिकी का कहना था कि घोटाला नहीं हुआ। पूरी ड्यूटी नहीं आने के कारण फिर टेंडर किया, इस अंतर की राशि हम वसूल रहे हैं। जब उनसे सवाल किया गया कि आपके पास क्या काेई गारंटी वगैरह नहीं थी, उससे यह वसूली नहीं हो रही है क्या, तो उनका कहना था कि वह तो थी, लेकिन यह अलग राशि है। तब सिद्दिकी यह बताने की स्थिति में नहीं थें कि जब गारंटी वगैरह सब थी तो फिर राय की संपत्ति ढूंढकर वसूली की जरूरत क्यों पड़ रही थी। आखिर क्यों आबकारी विभाग / अधिकारी महेश राय पर इतना मेहरबान है कि 2 वर्षों में आज तक उनसे 4 करोड़ से अधिक की राशि की वसूली भी नहीं कर पाया हैं….?

Trending