झाबुआ

खनिज विभाग की अनदेखी से जिले में फल फूल रहा है रेत का अवैध कारोबार……

Published

on


झाबुआ – जिले में अवैध रेत बहुत आसानी से उपलब्ध हो रही है यहां पदस्थ जिला अधिकारी एवं खनिज इस्पेक्टर की अनदेखी से झाबुआ जिले की तीनों तहसील व तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रेत का अवैध कारोबार बेखौफ ढंग से फल फूल रहा है झाबुआ जिला मुख्यालय से लगाकर राणापुर ,पारा, मेघनगर ,थांदला बामनिया, पेटलावद , रायपुरिया सहित संपूर्ण जिले में रेत का अवैध कारोबार करने वालों का बोलबाला है व खुलेआम कहते हैं यह कोई कुछ भी हमारा नहीं कर सकता, क्योंकि रेत के अवैध कारोबार के बदले हम उन्हें महीना बंदी देते हैं

जिले में अलसुबह से ही अवैध रेत के डंपरो और ट्रको का परिवहन आसानी से देखा जा सकता है तथा रोजाना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रेत का कारोबार बिना किसी जांच के सतत चल रहा है । इन अवैध रेत माफियाओं को किसी भी कार्रवाई से क्यों डर नहीं है यह समझ से परे हैं । जिले में हो रहे शासकीय व निजी निर्माण कार्यों पर यह अवैध रेत आसानी से देखी जा सकती है । प्रशासन द्वारा भी कागजी खाना पूर्ति हेतु कुछ समय कारवाई की जाती है और फिर स्थिति यथावत हो जाती है । इन अवैध रेत माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के अभाव में ही यह अवैध रेत का कारोबार जोर शोर से चल रहा है । जिससे प्रशासन को राजस्व हानि हो रही है । वही जिले में कार्यरत गिट्टी खदानों मैं प्रतिदिन खदानों के मालिकों द्वारा अवैध रूप से गिट्टी ,पत्थर ,डस्ट चोरी की जा रही हैं जो काली रेत के नाम से बिना रॉयल्टी के बड़े स्तर पर सप्लाई बेधड़क ढंग से की जा रही है खनिज विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले भर में बिना स्वीकृति और लाइसेंस प्राप्त किए बिना , जिलेटिन रॉड का उपयोग विस्फोटक के रूप में बेखौफ ढंग से किया जा रहा है उपयोगकर्ताओं द्वारा पूरे जिले में यह कार्य खनिज विभाग के आला अधिकारियों के संरक्षण में किया जा रहा है जिले में कई गिट्टी खदान है अवैध रूप से बिना लाइसेंस लिए भी गिट्टी का खनन कार्य किया जा रहा है परंतु खनिज विभाग के जिला अधिकारी व खनिज इस्पेक्टर कुंभकरण निद्रा में सोए हुए हैं वही अवैध रेत का कारोबार गुजरात के छोटा उदयपुर, अलीराजपुर, पिटोल के रास्ते प्रतिदिन किया जा रहा है । अवैध रेत माफिया रात के अंधेरे में आकर अवैध रेत को संबंधित स्थल पर खाली कर चले जाते हैं । अवैध रूप से रेत लाने पर प्रशासन को रोजाना हजारों /लाखों रुपए का राजस्व की हानि हो रही है झाबुआ जिले से प्रतिदिन अवैध रेत के डंपर धार, बदनावर , पीथमपुर , इंदौर और रतलाम पहुंचाए जा रहे हैं स्टेट हाईवे मार्गों पर कोई रोकने टोकने वाला कोई नहीं है यह स्थिति जिले के खनिज विभाग की मिलीभगत से हो रही है सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार खनिज माफिया के नाम से बड़े बुलडोजर के ऊपर तत्कालीन समय में अवैध खदानों के नाम पर खनिज अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने पर पंचनामा प्रतिवेदन बन चुके हैं और इनके ऊपर रॉयल्टी के नाम से लाखों रुपए की वसूली भी दर्शाई गई है और आज दिनांक तक इन खनिज माफिया के बुलडोजर के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।

Trending