RATLAM

आज कलेक्टर तक पहुंचेगी जांच रिपोर्ट:निगम के कर्मचारी ने ही कबाड़ी को बेचे थे ट्रैफिक सिग्नल के पोल

Published

on

रतलाम~~शहर के सबसे व्यस्ततम दो बत्ती चौराहा से ट्रैफिक सिग्नल के खंभे उठाकर कबाड़ी को बेचने वाला कोई और नहीं, बल्कि नगर निगम का दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ही निकला है। यह खुलासा सीसीटीवी फुटेज की जांच से हुआ है। कर्मचारी प्रकाश विभाग में काम करता है। उपायुक्त विकास सोलंकी ने जांच पूरी करके फाइनल रिपोर्ट बना ली है। यह रिपोर्ट सोमवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के सामने पेश की जाएगी। इतना ही नहीं जिन ट्रैफिक सिग्नल पोल के चोरी होने की बात कही जा रही है। वे पुराने नहीं बल्कि नए ठेकेदार फर्म ने लगाने के लिए दो बत्ती चौराहा पर रखे थे।

जांच में पुराने निकले हुए 20 पोल निगम के स्टोर में रखे हुए मिले हैं। बता दें कि शुक्रवार को वार्ड 6 के पार्षद रत्नदीप राठौर (शक्ति बना) ने कमिश्नर हिमांशु भट्ट को ट्रैफिक सिग्नल के पोल चोरी होने की शिकायत की थी। राठौर ने सबूत के तौर पर एक वीडियो क्लिप भी कमिश्नर को सौंपी थी। इसमें निगम कर्मी दो बत्ती चौराहे से लोडिंग वाहन में पोल ले जाकर हाट रोड स्थित कबाड़ी के यहां उतारते दिखाई दे रहा है। कमिश्नर ने उपायुक्त को जांच सौंपी थी। सोमवार को सिग्नल लगाने वाली ठेकेदार फर्म के प्रोजेक्ट इंचार्ज विष्णुकांत सोनी भी यहां पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने पोल पलसोड़ा वर्कशॉप में रखने की जानकारी दी थी।

Trending