RATLAM

अनिश्चित हड़ताल पर बैठने के 13 दिन गुजर जाने पर भी ,नहीं सुनी शासन प्रशासन ने पीड़ित परिवार ने लिखा इच्छामृत्यु  पत्र राष्ट्रपति को*

Published

on

अनिश्चित हड़ताल पर बैठने के 13 दिन गुजर जाने पर भी ,नहीं सुनी शासन प्रशासन ने पीड़ित परिवार ने लिखा इच्छामृत्यु  पत्र राष्ट्रपति को*

आलोट–  *अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे तहसील कार्यालय में पीड़ित परिवार जिनकी अनिश्चित हड़ताल 14 दिन भी जारी हे l*
 वही पीड़ित परिवार के *13 दिन हड़ताल के बीत जाने पर भी शासन प्रशासन ने पीड़ित परिवार की समस्या का समाधान नहीं किया ,वही पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया है कि उनके पिताजी स्वर्गीय श्री रमेश वर्रा तहसील कार्यालय में पदस्थ थे उनकी मृत्यु के पश्चात आज दिनांक तक उन्हें विभाग की तरफ से कोई भी सहायता राशि नहीं मिली वह परिवार की स्थिति दयनीय होने की वजह से उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है l
*वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 13 दिन गुजरने के बाद भी उन्हें इंसाफ नहीं मिला… शासन द्वारा आनाकानी करने पर हमें वास्तविकता का पता चल रहा है ,कि सरकार विफल हो रही है और दाएं बाएं देख रही है lउसकी विफलता साफ दिख रही है और जिस प्रकार से कलेक्टर महोदय अपने बयान जारी कर रहे हैं, उससे हमें बहुत ही शर्म महसूस हो रही है और हमारे पिताजी के ऊपर जिस तरह से उन्होंने अपराधिक प्रवृत्ति का होने का इल्जाम लगाया है ,इसको देखते हुए हम हमारा मनोबल बढ़ रहा है l*
*राष्ट्रपति महोदय को एक पत्र लिखा जिसमें पूरे परिवार ने इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है* l
हम यहां पर बैठे हैं हमारा अधिकार लेने के लिए और सरकार हमें  भगाने के लिए अनर्गल हरकतें कर रही है

Trending