झाबुआ

चेक बाउंस मामले में डाकिया को भेजा जेल

Published

on

झाबुआ – झाबुआ पुलिस ने चेक बाउंस होने के मामले में जारी वारंट के आधार पर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत व कुंदनपुर निवासी डाकिया मुकेश पांचाल को कुंदनपुर पहुंच कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया , जहां उसे 1 दिन के लिए जेल भेजा गया ।

जानकारी अनुसार कुंदनपुर निवासी मुकेश पांचाल झाबुआ पोस्ट ऑफिस में डाकिया के पद पर पदस्थ है और मुकेश पांचाल ने एक पुराने लोन के निपटान में मुकेश द्वारा दिए गए चेक, बैंक से बाउंस होने के बाद फरियादी ने न्यायालय की शरण ली । कोर्ट ने मुकेश को बार-बार पेशी पर बुलाया, लेकिन मुकेश न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ । इसी अनउपस्थिती होने पर न्यायालय ने वारंट जारी किया और इसी जारी वारंट के आधार पर झाबुआ कोतवाली की टीम ने शनिवार रात कुंदनपुर निवासी मुकेश पांचाल को उसके घर से गिरफ्तार किया । रविवार को स्पेशल सुनवाई के दौरान न्यायालय ने मुकेश को 1 दिन के लिए जेल भेज दिया । झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया ने बताया कि न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर शनिवार रात पुलिस कुंदनपुर पहुंची और मुकेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।

Trending