नामली ~~वर्तमान में शातिर बदमाश ठगी के नए तरीके अपना रहे हैं। जिसमें लोग फंस रहे हैं। एक ऐसा ही प्रकरण ग्राम पंचेड़ में हुआ। इसमें दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा नाम से एक कंपनी ने आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 200-200 रुपए लेकर रसीदें दे दी।दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा नाम से एक कंपनी की 4 युवतियां तथा दो युवक ग्राम पंचेड़ के बागरी मोहल्ले में 6 दिसंबर की रात 8.30 बजे पहुंचे। जहां उन्हें आवास योजना में मकान बनाने के नाम पर 200-200 रुपए लिए तथा उन्हें दिल्ली क्राइम सदस्यता पर्ची बनाकर दे दी। इस गैंग ने 30 से ज्यादा लोगों को आवास देने के नाम पर ठग लिया। जब आवास नहीं मिलने की प्रधानमंत्री आवास योजना की बात पंचायत सहायक सचिव से की, तब इस फर्जीवाड़े का पता चला।
बाबूलाल, बद्रीलाल, पप्पूलाल सहित कई महिलाएं व पुरुष इस ठगी के शिकार हो गए। पंच बालाराम बोढ़ाना ने बताया कि मैंने लोगों को मना किया किंतु फिर भी नहीं माने और पैसे दे दिए ऐसे फर्जी लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए जिससे दूसरे गांव में ऐसी बात फिर से नहीं हो। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों को लेकर थाने पर जाकर शिकायत करेंगे।