आलोट !आलोट उप पंजीयक कार्यालय में विगत 2 माह से रजिस्ट्रार के नहीं होने के नहीं होने से रजिस्ट्री करवाने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सर्वाधिक परेशानी बंधक पत्र के लिए हो रही है। गौरतलब है कि जावरा के उप पंजीयक महेश कश्यप को सप्ताह में 2 दिन आलोट भेजा जा रहा है l लेकिन फिर भी रजिस्ट्री कराने वाले नागरिक परेशान हो रहे हैं l
हर रोज होती है 25 से अधिक रजिस्ट्री
आलोट विकासखंड क्षेत्र में एक ही उप पंजीयक कार्यालय होने से हर रोज करीब यहां 25 से अधिक रजिस्ट्री होती है लेकिन पिछले 2 माह से स्थायी उप पंजीयक के नहीं होने से रजिस्ट्री कराने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सप्ताह में 2 दिन का इंतजार करने के बाद भी उनका नंबर नहीं आ पाता हैl सर्विस प्रोवाइडर को भी रजिस्ट्री करवाने के लिए पहले स्लॉट बुक करना पड़ता है लेकिन रजिस्ट्रियां अधिक होने से वह भी परेशान है किसका पहले, किसका बाद में बुक कराएl
एक अनार सौ बीमार वाली कहावत
विगत दो माह से उप पंजीयक कार्यालय आलोट में रजिस्ट्री कराने वाले उपभोक्ताओं को स्थाई उप पंजीयक के नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस प्रोवाइडर के सामने भी स्लॉट बुक कराने में परेशानी हो रही है वही शासन को भी राजस्व की हानि हो रही हैl सप्ताह में 2 दिन जावरा के उप पंजीयक को आलोट भेजा जा रहा है लेकिन समस्या हल नहीं हो पा रही है