RATLAM

हाट रोड़ पर अतिक्रमण मुहिम शुरू:प्रशासन और नगर निगम का अमला हाट रोड पहुंचा अतिक्रमण हटाने, दुकानदारों ने खुद ही हटाना शुरू किया अतिक्रमण

Published

on

रतलाम!! रतलाम के हाट रोड़ पर बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम और प्रशासन का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा है । हालांकि अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के अमले को ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ रही है । दुकानदारों ने ही दुकानों के बाहर के अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। दरअसल प्रशासन ने 2 दिन पूर्व ही अतिक्रमण खुद हटा लेने के निर्देश दुकानदारों को दिए थे। जिसके बाद आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम हाट रोड़ क्षेत्र में पहुंची हुई है। जहां यातायात में बाधक बन रहा है स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है।

रतलाम शहर में चल रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम रतलाम के हाट रोड़ क्षेत्र में भी आज से शुरू हुई है। प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी किए गए निर्देश के बाद अधिकांश दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। वहीं, सड़क पर बने पक्के अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई नगर निगम के अमले ने शुरू की है।

प्रशासन ने दुकानदारों के लिए जारी की गाइडलाइन

  • कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर सामान नहीं रखेगा।
  • सड़क के किनारे पार्किंग में वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा नहीं किया जाएगा।
  • दुकानदार सुनिश्चित करेंगे कि उनकी दुकान में आये ग्राहक गाड़ियां पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से खड़ा करें।
  • ठेलागाड़ी वाले एक स्थान पर खड़े न रहकर या तो चलते फिरते अपनी सामग्री बेचेंगे या पूर्व में निर्धारित 5 मंडी के स्थानों से सामग्री विक्रय करेंगे।
  • सभी नागरिक स्थाई कच्चे पक्के अतिक्रमण, दुकानों की स्टेन्डी, रोड़ के चूल्हे भट्टी अन्य स्थाई अस्थाई प्रकार के हर्डल स्वयं हटा लेवें।
  • निर्देशो का उल्लंघन होने पर विधिक व चालानी कार्यवाही की जाएगी।

Trending