RATLAM

69वां महारुद्र यज्ञ:त्रिवेणी तट पर यज्ञ कल से महादेव का अभिषेक आज

Published

on

रतलाम ~~विश्व कल्याणार्थ एवं धर्म मर्यादा रक्षार्थ के लिए 69वां महारुद्र यज्ञ त्रिवेणी तट पर बुधवार से शुरु होने वाला है। इसके पूर्व यानी मंगलवार को बागडो का वास स्थित श्री चौमुखा महादेव का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद त्रिवेणी तट पर महारुद्र शुरू होगा। इसमें यजमानों द्वारा आहुतियां दी जाएंगी। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यज्ञ नारायण के दर्शन करने पहुंचेगे।

त्रिवेणी तट पर होने वाले महारुद्र यज्ञ को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। यज्ञ शाला, आद्यगुरु शंकराचार्यजी मंदिर सहित अन्य स्थानों पर रंगाई-पुताई करने के साथ ही सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के पदाधिकारी, सदस्य, यजमान सहित श्रद्धालु मंगलवार सुबह 9 बजे श्री चौमुखा महादेव का अभिषेक करेंगे। अभिषेक के बाद सभी त्रिवेणी तट पर पहुंचेगे, जहां हेमाद्री किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, अनिल झालानी ने बताया कि महारुद्र यज्ञ में भानपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ महामंडलेश्वर, स्वामी शैलेंद्रानंद गिरि महाराज, पंच दशनाम जूना अखाड़ा, स्वामी नारायण चैतन्य जी ब्रह्मचारी, मां वामदेव ज्योतिर्मठ मथुरा और स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती श्रृंगेरी मठ, कांचीपुरम का सान्निध्य रहेगा। मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल रहेंगे। 14 से 24 दिसंबर तक होने वाले महारुद्र यज्ञ में 22 दिसंबर को दोपहर 3 बजे रथयात्रा, 23 दिसंबर को गंगाजल और 24 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे पूर्णाहुति होगी।

इधर, झूले लगना शुरू
महारुद्र यज्ञ के साथ ही यहां 11 दिनी मेला भी लगेगा। इसमें राजस्थान सहित अन्य क्षेत्रों से व्यवसाय करने के लिए व्यापारी पहुंचने लगे हैं। झूले का व्यापार करने वाले लगभग सभी व्यापारी पहुंच गए हैं उन्होंने झूले लगाने भी शुरू कर दिए हैं। झूले के साथ ही यहां मौत का कुआं भी लगेगा। त्रिवेणी मेले में ही मौत का कुआं लगता है। यहां मिट्टी के बर्तन से लेकर सभी तरह के खिलौनों की दुकानें लगेंगी।

Trending